झाबुआ

सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात जागरूकता हेलमेट रैली का आयोजन…………………. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निकाली गई रैली…..

Published

on

झाबुआ- 31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के छठे दिन यातायात जागरूकता हेलमेट रैली का आयोजन किया गया | जागरूकता हेलमेट रैली का आयोजन का उद्देश्य आम जनों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने और वाहन रैली के माध्यम से आम जनों में इसकी उपयोगिता को लेकर जागरूकता लाना |

सुबह करीब 11:00 बजे यातायात जागरूकता हेलमेट रैली के लिए पुलिस विभाग के सभी कर्मचारी के राजवाड़ा चौक पर एकत्रित हुए |पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |दोपहिया वाहन रैली का नेतृत्व प्रथम पंक्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर दाे पहिया वाहन पर और हेलमेट पहनकर कर रहे थे |यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए बस स्टैंड होते हुए उत्कृष्ट रोड पर स्थित ट्रैफिक गार्डन पर समाप्त हुई | इस रैली का उद्देश्य आम जनों में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता और उपयोगिता बताना ,ताकि आमजन हेलमेट को लेकर जागरूक हो सके और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें | यातायात जागरूकता हेलमेट रैली मे एडिशनल एसपी के अलावा यातायात प्रभारी सूबेदार कोमल मीणा ,विजेंद्र सिंह मुजाल्दे, एएसआई लोकेंद्र खेड़े, आरक्षक दीपक पटेल , केदार , संतोष चौहान के अलावा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे |

Trending