RATLAM

जीतो लेडीज विंग आयोजित कर रहा है  “लाइफ लाइन – मेडिकल कैम्प

Published

on

जीतो लेडीज विंग आयोजित कर रहा है
“लाइफ लाइन – मेडिकल कैम्प “
पहला सुख निरोगी काया । हमारा स्वास्थ्य हमारी ज़िम्मेदारी है , हम इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते ।
 इसी बात को ध्यान देते हुए जीतो लेडीज विंग रतलाम करने जा रहा है निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कैंप जिसका उद्देश्य है महिलाओं को उनकी हेल्थी लाइफस्टाइल , अनीमिया , बोन मिनरल डेंसिटी (BMD) आदि के बारे जागरूक बनाना महिलायें दूसरो का ध्यान तो रख लेती है लेकिन ख़ुद का ध्यान रखने में लापरवाही कर जाती है । ध्यान रखने के लिए ज़रूरी है पहले उसके प्रति जागरूक होना । जागरुकता के लिए ही यह कैम्प लगाया जा रहा है ।
किन के नेतृत्व में होगा यह कैम्प
डॉ . लीला जी जोशी
डॉ. डॉली जी मेहरा
डॉ. आशा जी सराफ़
डॉ. सुनीता जी वाधवानी
 
आईएमए  , गोशाला रोड राजेंद्र नगर / सूबेदार हॉल में 16  जुलाई 2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगा यह कैम्प ।
कौन से होंगे टेस्ट 
हीमोग्लोबिन, एनीमिया व  BMD (बोन मिनरल डेनसिटी )के टेस्ट निःशुल्क किए जायेंगे। इसके रिजल्ट भी तुरंत प्रिस्क्रिप्शन के साथ दिये जाएँगे ।
यह कैम्प सिर्फ़ महिलाओं के लिए है
 जिसमें वे अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का समाधान रतलाम के अनुभवी डॉक्टरों से बिना किसी शुल्क के पा सकती है । jldi hi Registration kraye in no. Pr
Ritika Sanghvi– 7974641462
Shweta Patni – 9406814272
Pragya Barmecha- 9131808485
Kirti Gandhi- 7999413123
Sonali Jain- 9993816116
Yogisha Barmecha- 8305333787

Trending