झाबुआ

ग्रामीणो की राह होगी आसान, पेटलावद क्षेत्र मे सात नई सडको को मंजूरी पूर्व विधायक निर्मला भूरिया के प्रयास रंग लाए, शासन ने अनुपूरक बजट में सडृको के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया

Published

on

ग्रामीणो की राह होगी आसान, पेटलावद क्षेत्र मे सात नई सडको को मंजूरी

पूर्व विधायक निर्मला भूरिया के प्रयास रंग लाए, शासन ने अनुपूरक बजट में सडृको के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया

झाबुआ । पेटलावद क्षे़त्र के रहवाससियांें के लिए अच्छी खबर है। शासन ने सात नई सडकों को मंजूरी दी है। इसके लिए पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने मुख्यमं़त्री श्री शिवराज सिंह चैहान और लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री गोपाल भार्गव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनके सामने यह विषय रखा था। इसके बाद सडक निर्माण की स्वीकृति अनुपूरक बजट में प्रदान करते हुए पर्याप्त बजट का प्रावधान कर दिया गया। इसके लिए पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया के साथ क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री का आभार व्यक्त किया है। दरअसल पूर्व विधायक निर्मला भूरिया द्वारा ग्रामीण क्षे़त्र के दौरे के दौरान लोगों ने उनके सामने सडक निर्माण का मुददा उठाया था। उनका कहना था कि सडक नहीं होने से आवागमन मे ंदिक्कतें आती है। चूंकि विभाग से प्रस्ताव भेजने और अन्य कागजी कार्रवाई करने मे लंबा वक्त लग जाता, लिहाजा सुश्री भूरिया स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से मिलने पहुंच गई। उन्होने कहा ये मेरे क्षेत्र की समस्या है और इसका समाधान अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने भी प्राथमिकता से  इसे लेते हुए इन सडकों को मंजूर कर दिया।

सडक नहीं होनेे से ये आ रही है दिक्कत
पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने बताया पेटलावद क्षैत्र के किसान काफी उन्नत खेती करते है। दुध का उत्पादन भी इस क्षैत्र मे काफी मात्रा मे होता है। परन्तु यह क्षैत्र विगत वर्षो मे विकास के कार्यो मे अत्यंत पिछड गया है। सडको की स्थिति खराब होने से क्षैत्र के किसानो को अपनी उपज मंडी तक लाने ले जाने मे काफी समस्या हो रही है। वही दूध उत्पादक किसान भी परेशान होते हेै इस क्षैत्र के सर्वांगीण विकास के लिये सडको का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक हो गया था ।
अब क्या फायदा होगा
उक्त मार्गों की स्वीकृति से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। किसानों को तथा आम नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा वही किसान एवं दुग्ध उत्पादक लोग अपनी उपज का शहरों तक आसानी से ले जा सकेंगे एवं उनको उचित मूल्य मिलेगा सुश्री भूरिया ने बताया कि वर्षों से लंबित उक्त मार्ग निर्माण की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा की गई है। सुश्री भूरिया ने इन सडक मार्ग निर्माण की स्वीकृति पर प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चैहान एवं लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

इन सडको को मिली मंजूरी
गोपालपुरा से चारणपुरा मार्ग दूरीः 4 किमी, गोदडिया से वालनवारा मार्ग दूरीः 4 किमी पांचपिपला से छोटा सलुनिया,दूरीः 7 किमी, अलस्याखेड़ी से रताम्बा दूरी:7 किमी,पेटलावद-बदनावर मार्ग से छोटी बोलासा तक मार्ग दूरी:4 किमी,मोहनपुरा-धतुरिया-झकनावदा टिमायची मार्ग के ग्राम झकनावदा का ध्वस्त मार्ग एवं नाली का निर्माण दूरी:3 किमी,मोहनपुरा-धतुरिया-झकनावदा-टीमायची मार्ग, दूरी 70 कि.मी. । इन सात सडकों के निर्माण की स्वीकृति के लिये पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा किये गये प्रयासों के लिये अंचलवासियों ने इनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है । तथा मुख्यमंत्री जा आभार व्यक्त किया है ।

Trending