RATLAM

ग्राम हतनारा में पुलिया पर पानी आने से मार्ग बंद, परेशान ग्रामीणों ने किया जलसत्याग्रह

Published

on

ग्राम हतनारा में पुलिया पर पानी आने से मार्ग बंद, परेशान ग्रामीणों ने किया जलसत्याग्रह

ग्रामीणों ने ब्रिज बनाने की मांग की है। रतलाम-खाचरौद मार्ग पर ग्राम हतनारा का मामला।

रतलाम। रतलाम-खाचरौद मार्ग पर हतनारा के समीप कुडैल नदी की पुलिया पर वर्षाकाल में पानी आने से मार्ग बंद होने से परेशान ग्रामीणों ने गुरुवार को जलसत्याग्रह कर दिया। गांव के सरपंच प्रतिनिधि मुकेश पाटीदार, राधेश्याम बोड़ाना सहित अन्य लोग पानी में उतर गए और पुल बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर तहसीलदार के साथ लोक निर्माण विभाग एसडीओ पीके राय मौके पर पहुंचे और ब्रिज बनाने का प्रस्ताव शासन के पास होने की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने जलसत्याग्रह खत्म किया और पानी से बाहर निकले।खाचरौद मार्ग पर कुडैल नदी की पुलिया छोटी व कम ऊंचाई की होने से यहां वर्षा के दौरान पानी आ जाता है। इससे हतनारा, मलवासा, जड़वासा आदि गांवों के लोगों को आवागमन के लिए परेशानी होती है। इस परेशानी को लेकर बुधवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीण पानी में डूबी पुलिया पर ही प्रदर्शन करने लगे।ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया बंद होने के चलते बसें भी नहीं चलती। स्कूली बच्चों को भी परेशानी होती, पांच साल से मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मौके पर पहुंचे लोनिवि एसडीओ पीके राय ने ग्रामीणों को बताया कि सेतु विकास निगम ने पुल के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। करीब दो बजे ग्रामीण माने और प्रदर्शन समाप्त हुआ।

वर्षाकाल के बाद शुरू होगा निर्माण

ग्रामीणों की मांग को लेकर विधायक दिलीप मकवाना ने बताया कि वर्षाकाल के बाद सेतु निर्माण विभाग मार्ग पर पुलिया का निर्माण करेगा। शासन से दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं।(Dainik Nai Duniya se Sabhaar)

Trending