झाबुआ

सामाजिक महासंघ द्बारा 16 जुलाई से 11000 निःशुल्क पौधों के वितरण का महा-अभियान

Published

on

झाबुआ-:-पर्यावरण असन्तुलन आज पूरे विश्व की समस्या बन गया है हमारे देश में भी इससे जुड़ीं घटनाएं बढ़ती जा रही हैं इस समस्या को काबू करने के लिए आज अधिक से अधिक मात्रा में पौधा रोपण करने की आवश्यकता है इसकी पहल करते हुए सामाजिक महासंघ झाबुआ ने आम जन को जगरूकता करने के साथ पौधा रोपण करने हेतु 11000 निःशुल्क पौधों के वितरण का महाअभियान शुरू करने जा रहा है । जिसके पोस्टर व पत्रक का 9 जुलाई को विमोचन किया गया लगातार 7 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पौधे अनेक नर्सरियों से खरीदकर लाये गए है इस बार इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य यह है कि आम ग्रमीण अपना रोजगार बड़ा सके व धर्मीक मान्यताओं से जुड़ कर वातावरण को हरा भरा बना सके

जानकारी देते हुए सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवम महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया पिछले साल की तरह इस बार भी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुवे विभिन्न प्रकार के 11000 पौधों के महावितरण की पूरी तैयारी कर ली गयी है जन जन इससे जुड़े इसके लिए जन जागृति अभियान भी चलाया जा रहा है इसके लिए बाकायदा 5000 परिवारों के लिए पत्रक का वितरण किया जाएगा साथ ही 20 पोस्टर शिव मंदिरों पर लगाये गए है इस अभियान के माध्यम से लोगो को जागरूक कर अधिक से अधिक पौधा रोपण करवाना है । जन जागृति के लिए शहर के अनेक सामाजिक संगठनों की उपस्थिति में पोस्टर व पत्रक का विमोचन किया गया शरद शास्त्री व हरीश लाला शाह आम्रपाली ने बताया कि 16 जुलाई को आम जन को संकल्प दिलाकर पौध वितरण महा अभियान की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे की जाएगी इस बार समाजिक महासंघ ने यह तय किया है कि लगभग 8 प्रजाति के फलदार पौधे ग्रमीण जनों को वितरित करने की योजना बनाई गई है खेत, खलिहान ,नदी तालाब की मेड के साथ व्यक्तिगत जगहों पर हजारों फलदार पौधों का वितरण किया जाएगा जिससे आने वाले सालों में फल बेचकर ग्रामीण जन आसानी से हजारों रुपए कमा सकेंगे । कमलेश पटेल व प्रदीप अरोरा ने बताया कि इस अभियान में धार्मिक मान्यता वाले पौधे भी वितरित किये जायेंगे जिससे महिलाओं को पूजा पाठ करने में सहयोग मिलेगा साथ ही हरियाली वाले पौधे लगने से पूरे जिले का माहौल हरीतिमा की ओर बढ़ जाएगा राजकुमार देवल व गणेश उपाध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत शमी, बड़, बेलपत्र, नीम,पीपल,आम,जाम,निम्बू, आंवला, जामुन,सुरजना फली, अनार,करंज,परिजात एवम कटहल बॉस जैसे प्रजाति के पौधे वितरित किये जायेंगे इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है

पोस्टर विमोचन में यह रहे उपस्थित

नवीन पाठक ने बताया कि पोस्टर व पत्रक विमोचन कार्यक्रम में शहर के अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों में डॉ के,के त्रिवेदी, भारती सोनी,अर्चना राठौर, रागिनी राठौर,पी डी रायपुरिया, इन,एल,पाटीदार, एम एस फुलपगारे, राधेश्याम परमार,भेरु सिंह चौहान, अशोक शर्मा, नवीन पाठक,चेतन व्यास, हार्दिक अरोड़ा,हिमांशु त्रिवेदी, प्रकाश त्रिवेदी, विनोद जायसवाल अजय सिंह पवार,अब्दुल रहीम,रविंद्र सिसोदिया, पीयूष पवार व कवि मो निसार खान पठान उपस्थित थे

Trending