झाबुआ 14 जुलाई, 2023। परिवहन विभाग एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) द्वारा निः शुल्क वाहन (LMV) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ| इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने कहा यह बच्चो के लिए एक निः शुल्क कार्यक्रम है, जो 14 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जा रहा है |इस प्रशिक्षण के माध्यम से आप में आत्मनिर्भरता की भावना जागृत होगी एवं जब भी आप स्वयं का वाहन खरीदेंगे तब आप उसे आसानी से चला सके एवं किसी पर निर्भर न होना पड़े, साथ ही आप स्वयं कही भी आने-जाने में सक्षम हो | जिला परिवहन अधिकारी सुश्री कृतिका मोहटा ने बताया की हमारे शासन का मुख्य उद्देश्य यह है की जो बालक बालिकाए गाड़ी चलाना सीखना चाहते है एवं जिनके पास स्वयं का साधन नहीं है उन्हें आईटीआई विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा| इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है की आप आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की जो अवधारणा है उसकी और अग्रसर हो सके| इसी के साथ उन्होंने वृक्षारोपण का भी सन्देश दिया| इस अवसर पर परिवहन अधिकारी श्रीमती कृतिका मोहटा, सम्बंधित अधिकारी गण एवं बालक- बालिकाए उपस्थित रहे|