अलीराजपुर – अंधारकाँच में कुआं धसने से दो लोग मिट्टी में दबे, कडी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला , कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरे समय मौके पर उपस्थित रहे ।
अलीराजपुर – आज कट्ठीवाड़ा विकासखंड के ग्राम अंधारकाँच के पटेल फलिया में कुआं धंसने से दो व्यक्ति उसमें फंस गए। कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर को जैसे ही सूचना मिली उन्होंने तत्काल एसडीआरएफ, होमगार्ड, राजस्व एवं पुलिस बल को मौके पर पहुंचे तथा तत्काल दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने हेतु रेस्क्यू प्रारंभ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह भी पूरे समय मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने पूरे रेस्क्यू टीम को प्रोत्साहित करते हुए मिट्टी में दबे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित निकालने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया। रेस्क्यू टीम ने करीब चार घंटे तक ग्रामीणों की मदद से कडी मशक्कत करते हुए मिट्टी में दबे दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की। रेस्क्यू टीम ने पहले एक व्यक्ति सुखदेव जामसिंह को और कुछ समय पश्चात राजेन्द्र हीरिया को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। दोनों को रेस्क्यू करने के तत्काल बाद जिला चिकित्सालय अलीराजपुर उपचार हेतु भेजा गया। अंधारकांच में घटी इस घटना के दौरान मिट्टी में दबे व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान घटना स्थल पर कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री हंसराजसिंह, विधायक श्री मुकेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एसएस सेंगर, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीओपी श्रीमती श्रृद्धा सोनकर उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने भी दोनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को सहयोग किया। सीएमएचओ डाॅ. प्रकाश ढोके ने बताया घटना में घायल दोनों व्यक्तियों खतरे से बाहर है। दोनों का इलाज जिला चिकित्सालय अलीराजपुर में किया जा रहा है ।