झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में ‘ मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना ’ की बैठक आयोजित , जल्द से जल्द लाभार्थियों के पंजीयन करवाने के निर्देश ।
झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिले में स्थापित निजी क्षेत्र के औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों तथा जिला कौशल समिति के सदस्यो के साथ मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के क्रियान्वयन हेतु बैठक आयोजित की गई , जिले के युवाओं को ‘’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’’ अन्तर्गत निजी क्षेत्र के औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्ती हेतु राज्य शासन द्वारा स्वीकृत की गई योजना की विस्तृत जानकारी प्राचार्य आईटीआई झाबुआ श्री मोहनसिंह गरवाल द्वारा पीपीटी के माध्यन से दी गई , कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत द्वारा बैठक में उपस्थित निजी क्षेत्र के औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों को शासन के पोर्टल पर पंजीयन तथा वैकेंसी क्रियेट करने के निर्देश दिये गये , सहायक आयुक्तठ, जनजातीय कार्य विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई इत्यादि को योजना के तहत मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी शिक्षित युवा जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष है तथा शैक्षणिक योग्यता 12वी/आईटीआई/स्नातक उत्तीर्ण है। उन्हे शासन के पोर्टल पर अपना पंजीयन करने के लिये प्रोत्सोहित करने हेतु निर्देशित किया गया , बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, आईटीआई प्राचार्य श्री एम. एस. गरवाल, औद्योगिक क्षेत्र, कंसल्टेंट/सी.ए., ऑटोमोबाईल, पेट्रोल पंप, कॉन्ट्रेक्टर, स्टोन क्रेशर, ऑईल उद्योग, जीनिंग उद्योग, होटल्स एवं रेस्टोरेंट व अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान से संबंधित व्यापारी एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।