झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने दिव्यांग राजू को एडीप योजना अन्तर्गत बैटरी वाली ट्राईसाईकिल प्रदान की , भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री मनोज अरोरा रहे मौजूद ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली कि खबर ✍️

फोटो ।

झाबुआ – ग्राम भीमपुरी तहसील थांदला जिला झाबुआ के निवासी श्री राजू पिता कालिया जो 100 प्रतिशत दिव्यांग है। राजू की किराने की दुकान है एवं राजू की पत्नी भी दिव्यांग है| राजू द्वारा 13 जुलाई को बैटरी वाली ट्राईसाईकिल के लिए सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग में आवेदन दिया था। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा ADIP Scheme (Assistance to Disabled Persons for Purchase/Fitting of Aids and Appliances Scheme) अन्तर्गत बैटरी वाली ट्राईसाईकिल दी गई। इस योजना के अन्तर्गत दिव्यागंजनों को टिकाऊ और वैज्ञानिक रूप से निर्मित आधुनिक, मानक सहायता और उपकरणों को खरीदने में दिव्यांगजनों को सहायता देना है। ट्राईसाईकिल पाकर राजू बहुत खुश है। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने सायकिल को नियमित गति एवं सुरक्षित रूप से चलाने को कहा। अब राजू को आने-जाने में सुविधा होगी तथा वे अपना कार्य स्वयं कर सकेंगे । इसके लिए राजू ने शासन को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, एडिशनल सीइओ श्री दिनेश वर्मा, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री पंकज सांवले, आईटीआई प्राचार्य श्री गरवाल, जिला प्रबंधन समिति के सदस्य यशवत भंडारी, NGO प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री मनोज अरोरा उपस्थित रहे ।

Trending