झाबुआ —- अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ में शनिवार की प्रार्थना सभा में “पेरेंट्स टॉक” की कड़ी में शनिवार दिनांक 15 जुलाई को कक्षा चौथी की छात्रा बतुल पिटोलवाला के माता- पिता फातिमा हुसैन पिटोलवाला तथा हुसैन पिटोलवाला उपस्थित रहे।
फातिमा हुसैन पिटोलवाला ने विद्यालय के बच्चों से बातचीत की। जिसके दौरान उन्होंने बच्चों को टमाटर की एक प्रेरणादायी कहानी सुनाई। कहानी के माध्यम से उन्होंने बच्चों को तीन महत्वपूर्ण बातें बताई। पहली – हमेशा बड़ों की बात मानना चाहिए क्योंकि उनके पास जीवन का अनुभव है। दूसरा – हमें आत्मविश्वास रखना चाहिए तथा तीसरा – हमें निडर रहना चाहिए। यदि हम ऐसा करते हैं तो जीवन में बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना आसानी से कर पाएंगे। डॉ लोकेश दवे ने अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के “से नो टू प्लास्टिक ” अभियान के तहत पिटोलवाला दंपति को कपड़े का बैग भेंट स्वरूप दिया ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक डॉ लोकेश दवे,डॉ चारुलता दवे,प्राचार्य डॉ रितेश लिमये और विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित थे । विद्यालय के डायरेक्टर डॉ लोकेश दवे ने उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने बहुमूल्य समय में से विद्यालय के लिए अपना समय निकाल कर हमारे छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी l आभार शिक्षिका रुकैया झाबुआ वालों ने प्रकट किया।