160 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 70 से 80 रुपए पर आया.. स्थानीय स्तर से आना शुरू हुई सब्जी, मौसम साफ रहा व बाहर से आवक बढ़ी तो आगामी दिनों में और गिरेंगे दाम….
160 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 70 से 80 रुपए पर आया..
स्थानीय स्तर से आना शुरू हुई सब्जी, मौसम साफ रहा व बाहर से आवक बढ़ी तो आगामी दिनों में और गिरेंगे दाम…..
झाबुआ। । टमाटर के भाव अब काबू में आने लगे हैं। जो टमाटर पिछले महीने 100 रुपए किलो का आंकड़ा पार करने के बाद 140 से 160 रुपए किलो तक पहुंच गया था। वह अब 70 से 80 रुपए किलो पर आ गया है। व्यापारियों के अनुसार स्थानीय किसानों द्वारा लगाए टमाटर के बाजार में आने से भाव में कमी आई है। अन्य जिलों सहित राजस्थान, महाराष्ट्र से आवक अब भी कमजोर रहने से जुलाई के अंतिम सप्ताह तक भाव इसी के आसपास रहेंगे। अन्य सब्जियों के दाम जो माह के प्रारंभ में तेजी लिए थे, कुछ कम होकर स्थिर बने हुए हैं।
टमाटर 70 से 80 रुपए पर आया……………….
इस साल मौसम की मार का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में टमाटर की फसल पर ज्यादा असर पड़ा और कई जगह फसल बरबाद हो गई। इससे जून माह के तीसरे सप्ताह से भाव में अचानक उछाल आना शुरू हुआ और 15 से 20 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर 140 से 160 रुपए किलो तक पहुंचने के बाद लगातार तेजी लिए रहा। अब 3-4 दिनों से भाव काबू में आए हैं,क्योंकि बारिश थमने के कारण जिले से लोकल टमाटर की आवक शुरू हो गई। टमाटर 70 से 80 रुपए पर आ गया हैं। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि पिछले महीने व इस माह के प्रारंभ में लगातार बारिश के कारण धनिया व पत्ते वाली सब्जी सहित कुछ अन्य सब्जियों के भाव में तेजी थी। अन्य जिलों के साथ लोकल आवक कम थी। खेतों में भी पानी भरा था। वहीं बोवनी का काम भी चल रहा था। अब आवक बढ़ने के साथ भाव में कुछ नरमी है फिर भी क्वालिटी के हिसाब से कुछ सब्जियों के भाव तेज हैं। आगामी दिनों में आवक बढ़ने के साथ भाव में गिरावट रहेगी। अब अदरक महंगा..……….
टमाटर के बाद अब अदरक महंगा हो गया है। 60 से 80 रुपए किलो मिलने वाले अदरक के दाम अभी 260 से 320 रुपए किलो चल रहे हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों के भाव में कमी आई है। अभी लौकी 40 से 60, तोरई 100 से 120, गिलकी 40 से 60, करेला 50 से 80, टेंसी 60 से 120, मिर्ची 60 से 80, धनिया 120 से 190, पत्ता व फूल गोभी 35 से 60, अरबी 34 से 60, कद्दू 15 से 40, परवल 90 से 120, भिंडी 30 से 40, पालक 20 से 40, आलू 10 से 20, प्याज 12 से 30, बैंगन 35 से 60, नींबू 30 से 60 प्रति किलो बिक रहा है।