किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन एवं संवर्धन के लिये जिला स्तरीय निगरानी समिति की समीक्षा बैठक
झाबुआ। कलेक्टर तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय कक्ष में केन्द्रीय क्षेत्र योजनांर्तगत 10,000 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन एवं संवर्धन के लिये जिला स्तरीय निगरानी समिति (डीएमसी) की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान किसान उत्पादक संगठनों द्वारा संचालित गतिविधियो/कार्ययोजनाओं की समीक्षा की गई। किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को बैठक के दौरान निर्देशित किया गया कि जिले में स्वरोजगार को बढावा देने के लिये अधिक से अधिक महिलाओ को जोडा जाए ताकि, जिले में ही रोजगार सृजन स्थापित किया जा सके।
बैठक में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विभागों- पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य, सहकारिता, उद्योग, म.प्र. आजीविका परियोजना एवं नाबार्ड उपस्थित थे।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमन वैष्णव, उप संचालक कृषि एनएस. रावत, उप संचालक पशुचिकित्सा डॉ. विल्सन डावर, डी. डी. एम. नाबार्ड मीणा, सहायक संचालक नीरज सावलिया, डॉ चंदन कुमार केव्हीके, जिला उद्योग विभाग, भिडे सहायक आयुक्त सहकारिता, डी. सोलंकी सहा. संचा. मत्स्य पालन, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के प्रतिनिधि आदि उपस्थित हुए ।