श्री मोहनखेड़ा तीर्थ में सौर उर्जा प्लान्ट शुरु हुआ
राजगढ़/धार 15 जुलाई 2023 । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी (ट्रस्ट) श्री मोहनखेडा तीर्थ के तत्वाधान में श्री मोहनखेड़ा तीर्थ परिसर में सौर उर्जा का लाभ तीर्थ को मिले व विद्युत उर्जा में तीर्थ आत्मनिर्भर बने इस पवित्र उदैश्य को लेकर सौर उर्जा का 240 किलो वाट का सौर उर्जा प्लान्ट प्रारम्भ श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट द्वारा कर दिया गया है । प्लान्ट का विधिवत शुभारम्भ तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, तीर्थ में सक्रिय सेवा प्रदान करने वाले युवा समाजसेवी अरविंद जैन द्वारा किया गया । इस अवसर पर तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता, सहप्रबंधक प्रीतेश जैन आदि उपस्थित थे ।
तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ ने कहा कि इस सौर उर्जा प्लान्ट से तीर्थ की विद्युत खपत में काफी लाभ प्राप्त होगा । यह प्लान्ट विधिवत रुप से प्रारम्भ किया जा चुका है पर इस का कितना लाभ प्राप्त होगा उसका नतीजा आने वाले समय में पता लगेगा । यह प्लान्ट लगने से तीर्थ की बिजली व अन्य संसाधन के लिये आवश्यक था । इसके लगने से विद्युत उत्पादन कर बिजली कम्पनी को विद्युत प्रदाय करेगी । जिससे बिजली उत्पादन से बिजली का लाभ तीर्थ के साथ-साथ अन्य उपभोक्ताओं को मिलने प्रारम्भ होगा ।
दादा गुरुदेव की कृपा से श्री मोहनखेड़ा तीर्थ क्षेत्र में सोलर ऊर्जा प्रतिस्थापना कार्य का प्रारंभ से लेकर अंतिम चरण तक का कार्य गुरु दिवस गुरुवार को, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ क्षेत्र के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, अरविंद जैन, अर्जुनप्रसाद मेहता, प्रीतेश जैन एवं जो ट्रस्टी सदस्य इस कार्य संपन्न की अंतिम वेला में अनुपस्थित रहे, उनके अंतर्मन के सकारात्मक भावनाओं की उपस्थिति में, एवं इस प्रसंग के साथ-साथ, फर्म- गार्गी एनर्जी की संगठित कर्तव्यनिष्ठ टीम एवं निर्देशक दिव्यम शाह व इस परियोजना के विपणन प्रमुख राजू सोनवने के दिशा-निर्देशन के अंतर्गत, गार्गी एनर्जी के मुख्य अभियंता दिवेश शाह, अभियंता एवं प्रोजेक्ट डिजाइनर विवेक मांडलिया की उपस्थिति में, प्रतिस्थापित सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट कार्य का शुभारंभ सुजानमल सेठ के कर कमलों द्वारा श्री आदिनाथ प्रभु एवं दादा गुरुदेव राजेंद्रसूरीश्वरजी म.सा., सरस्वती माता के जय घोष के साथ निर्विघ्न रूप से संपन्न हुआ। उक्त सौलर प्लान्ट में कमलेश पांचसौवोरा ट्रस्टी ने गार्गी एनर्जी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर सौलर प्लान्ट को स्थापित करवाया ।
आज शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के उद्योग मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने पूरे सौलर प्लान्ट का अवलोकन किया । इस अवसर पर मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्टी जयंतीलाल बाफना, समाजसेवी अरविंद जैन एवं महाप्रबंधक अर्जुनप्रसाद मेहता विशेष रुप से उपस्थित रहे ।