पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस: शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बाइक सवार को जिस रोड पर पीटा, वहीं निकाली रंगदारी शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बाइक सवार को जिस रोड पर पीटा, वहीं निकाली रंगदारी|रतलाम
पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस: शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बाइक सवार को जिस रोड पर पीटा, वहीं निकाली रंगदारी शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बाइक सवार को जिस रोड पर पीटा, वहीं निकाली रंगदारी|
रतलाम~~रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र में रंगदारी वसूलने वाले बदमाशों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। गुरुवार रात 4 बदमाशों ने क्षेत्र में जमकर उत्पाद मचाया था। बाइक सवार से शराब के रुपए मांग कर उससे इन बदमाशों ने जमकर मारपीट की थी। वहीं, लोगों के घर और दुकानों के सामने पेशाब करने और शोर मचाने की हरकत भी बदमाशों ने की थी। इसके बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने उत्पात मचाने वाले 4 बदमाशों में से 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका पैदल जुलूस उसी क्षेत्र में निकाला है जहां वह रंगदारी किया करते थे। पुलिस ने आयुष खोड़े और हितेश कुमार नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर हवालात पहुंचाया है। वहीं,उत्पाद मचाने वाले दो अन्य बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है।
बदमाशों के द्वारा बाइक सवार से मारपीट की घटना गुरुवार रात की है। जहां वरदान नगर निवासी राज सोलंकी मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में इन बदमाशों ने उसे रोककर शराब के लिए रुपए मांगे। मना करने पर बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर गिरा कर लात घुसा से उसकी पिटाई कर दी। यही नहीं इन बदमाशों ने लोगों के घर के बाहर पेशाब कर जमकर हंगामा किया। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे जिसके आधार पर पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। औद्योगिक थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों को उनके द्वारा की गई वारदात के स्थानों पर ले जाकर तस्दीक करवाई गई थी। दोनों फरार आरोपियों की तलाश औद्योगिक थाना पुलिस कर रही है(Dainik Bhaskar se Sabhaar)