RATLAM Published 1 year ago on July 15, 2023 By राजेन्द्र कुमार सोनी फोटो-शहजाद उर्फ चीनाफोटो-ताहिर उर्फ साहिलफोटो-अमर चौहान उज्जैन के अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, 90 हजार रुपये सहित 12 लाख का माल जब्त एक व दो जुलाई की दरमियानी रात चोर ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये तथा करीब 12 लाख रुपये के जेवर चुराकर ले गए थे। रतलाम।स्टेशन रोड पुलिस ने टीआइटी रोड क्षेत्र में एमपीएफएसआई से रिटायर्ड अधिकारी श्याम समतानी के सूने मकान में लाखों रुपये की चोरी करने वाले गिरोह के पांच में तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह उज्जैन का होकर अंतराज्यीय गिरोह है। एक सदस्य इंदौर व एक सदस्य खरगोन का रहने वाला है। गिरोह का सरगना शहजाद 200 वारदात कर चुका है।उल्लेखनीय है कि श्याम समतानी की तबीयत खराब होने से से स्वजन घर पर ताला लगाकर इलाज के लिए उन्हें इंदौर ले गए थे।एक व दो जुलाई की दरमियानी रात चोर ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये तथा करीब 12 लाख रुपये के जेवर चुराकर ले गए थे। घटना वाली रात समतानी के घर के बाहर कार देखी गई थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि उज्जैन के गिरोह ने वारदात की है। गिरोह का राजफास करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड टीआइ किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। टीम ने संदिग्धों से पूछताछ की, कार के कई जगह रूट ट्रेक किए। इसी बीच पता चला कि वारदात उज्जैन के गिरोह ने की है।टीम ने अनेक जगह दबिशे देकर गिरोह के सदस्य आरोपित 42 वर्षीय शहजाद उर्फ चीना पुत्र कल्लु खान निवासी चंदन नगर इंदौर हालमुकाम धोबी मोहल्ला उन्हैल (उज्जैन), 19 वर्षीय ताहिर उर्फ साहिल पुत्र नूर मोहम्मद खान निवासी आगर नाका एकता नगर उज्जैन व 26 वर्षीय अमर चौहान निवासी खरगोन हालमुकाम पोरवाल धर्मशाला दानी गेट उज्जैन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया।आरोपित के कब्जे से सोने की चार चेन, पांच अंगूठी, एक जोड़ चूड़ी, एक ब्रेसलेट, एक इमिटेशन ब्रेसलेट, 90 हजार रुपये नकद, चोरी के रुपयों से खरीदी गई नई कार (एमपी-09/एससी-8898), वारदात के लिए इस्तेमाल की गई कार (एमपी-13/सीई-2185) व एक टामी जब्त की गई है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वारदात करने में साथी आरोपित फुरकान व सोहेल उर्फ पन्नी दोनों निवासी आगर नाका उज्जैन भी थे।इन दोनों की तलाश जारी है। बड़वाह में एक मजिस्ट्रेट के घर भी लाखों की चोरी की थी।एसपी बहुगुणा ने बताया कि गिरोह का सरगना शहजाद शातिर नकबजन व चोर है। वह अभी तक करीब 200 वारदातें कर चुका है। शहजाद ही कार की व्यवस्था करता है। ताहिर गिरोह का नया सदस्य है। अमर मूलरूप से खरगोन जिले के ग्राम मेनगांव का रहने वाला है। कई दिनों से उज्जैन में रह रहा है। तीनों ही ताले तोड़ने में एक्सपर्ट हैं।इस गिरोह ने गत दिनों बड़वाह में एक मजिस्ट्रेट के घर भी लाखों की चोरी की थी। आरोपितों का पता लगाने व उन्हें पकड़ने में टीआइ पाटनवाला के साथ एसआइ आशीष पाल, एएसआइ इशाक मोहम्मद खान, प्रधान आरक्षक दिलीप देसाई, आरक्षक हेमराज, पवन, अभिषेक जोशी, धर्मेंद्र, विजय शेखावत, अर्जुन खिची, पारस धाकड एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार व मयंक व्यास की भूमिका रही।चोरी करने के लिए कार से घूमते थेयह गिरोह किसी भी शहर में कार से जाकर मोहल्लों व कालोनियों में सूना मकान चिन्हित कर रात में ताला तोड़कर वारदात करते हैं।दो-तीन आरोपित घर में घुसते और शेष बाहर निगरानी करते हैं। वारदात के समय वे मोबाइल का उपयोग नहीं करते है। ताहिर के खिलाफ उज्जैन में मारपीट के आठ, सोहेल के खिलाफ एक, फुरकान के खिलाफ चोरी व मारपीट के दो, शहजाद के खिलाफ इंदौर, देवास व धार के रिंगनोद में मारपीट, शराब व अवैध हथियार का एक-एक तथा चोरी के 26 प्रकरण दर्ज हैं। Related Topics: Trending अलीराजपुर2 years ago अलीराजपुर – सिनेमा चौराहे के समीप वाइन शाप की गली में धारदार हथियार से युवक का किया कत्ल पुलिस पहुँची मोके पर । झाबुआ2 years ago झाबुआ की बेटी ने इतिहास रचा* झाबुआ3 years ago “CM helpline के माध्यम से ब्लैक मेलिंग कर अवैध वसुली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस गिरफ्त में झाबुआ2 years ago झाबुआ – बस स्टैंड पर बड़ा हादसा बस ने मारी टक्कर युवक की स्पॉट पर मौत । भोपाल11 months ago भोपाल – स्कुल शिक्षा विभाग ने आदेश किए जारी , शीतलहर को मद्देनजर रखते हुए , शालाओं का समय किया परिवर्तित । अपना MP3 years ago सरेआम तलवार से हमला करने एवं लड़कियों से छेड़खानी करने पर हुई गिरफ्तारी