आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने वर्ल्ड स्किल – डे पर शासकीय उमावि कानड़ में स्टार प्रोजेक्ट अंतर्गत लगाई कौशल प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों को किया सम्बोधित ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️


हमेशा नया सीखने की जिज्ञासा अपने अन्दर रखें – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह

फोटो ।

आगर / मालवा – जीवन मे आगे बढ़ने के लिए हर दिन नया सीखना जरूरी है, इसलिए हमेशा नया सीखने की जिज्ञासा अपने अन्दर रखे, हमारे अंदर जो योग्यता है उसे तरासते हुए आगे बढ़े, यह उद्गार कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने वर्ल्ड स्किल-डे के अवसर पर शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कानड़ में स्टार्स प्रोजेक्ट अन्तर्गत आयोजित कौशल प्रदर्शनी कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए , कलेक्टर ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है, विज्ञान के नये-नये अविष्कारों ने मनुष्य जीवन को बदल के रख दिया है, आज के युग में क्यूआर कोड से ही बैंक खातों में पैसे भेजने, खाता चैक करने, मार्कशीट देखने सहित अन्य कार्य आसानी से हो जाते है, इसलिए छात्र जीवन का सदुपयोग करें, अपने कौशल को पहचाने एवं अपनी रूचि अनुसार पढ़ाई करें और अपने जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास करें। कलेक्टर ने तत्पश्चात् स्कूल में लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया , जिसमें छात्रों द्वारा जैविक खाद, सोलर मोटर पंप, सौर ऊर्जा के माध्यम से सेटेलाइट आदि को प्रदर्शित किया गया। कलेक्टर ने छात्रों से चर्चा कर उनकी प्रदर्शनी की सराहना की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर, शिक्षक दिनेश कुंभकार एवं शाला प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Trending