झाबुआ – कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा मतदान केंद्रों के भ्रमण के दौरान शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों से मुलाकात की। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय बेड़ावली, शासकीय माध्यमिक विद्यालय अंतर वेलिया एवं भील सेवा संघ द्वारा संचालित शासकीय विद्यालय किशनपुरी झाबुआ में कक्षा में पढ़ रहे बच्चो से मुलाकात कर पढ़ाई के बारे पूछा। स्कूली विद्यार्थियों से स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने संबंधित शिक्षको को विद्यालय में उचित प्रकाश व्यवस्था एवं साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय बेड़ावली में पीएचई विभाग को पानी के स्त्रोत में फ्लोराइड की जांच हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मेघनगर और अंतरवेलिया के बीच स्थित पुल पर लाल पानी का निरीक्षण कर पीएचई विभाग को पानी की जांच के निर्देश दिए गए। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।