RATLAM

अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार:घर के पीछे लगा रखे थे गांजे के पौधे, रावटी पुलिस ने जप्त किए 174 किलोग्राम गांजे के पौधे रतलाम

Published

on

अवैध मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार:घर के पीछे लगा रखे थे गांजे के पौधे, रावटी पुलिस ने जप्त किए 174 किलोग्राम गांजे के पौधे

रतलाम~~रतलाम जिले में नशे के कारोबार और मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए चलाए अभियान के अंतर्गत रावटी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के सख्त निर्देशों के बाद रावटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सिंगत महुआ में आरोपी कचरू भाबर अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस ने जब आरोपी कचरू के घर पर दबिश देकर पूछताछ की तो उसके घर के पीछे बोई गई चरी के खेत में 318 गांजे के हरे पौधे लगे हुए थे। रावटी थाना पुलिस ने 174 किलोग्राम गांजे के पौधे जप्त कर आरोपी कचरू पिता धीरजी भाभर को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि रतलाम जिले में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने समस्त थाना प्रभारियों और बीट प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। शनिवार दोपहर रावटी थाना पुलिस ने ग्राम सिंगत महुआ में आरोपी कचरू के घर पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध गांजा जप्त किया है। इस अवैध गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1 लाख 92 हजार रुपए बताई जा रही है। रावटी थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है।(Dainik Bhaskar se Sabhaar)

Trending