झाबुआ

छात्र परिषद चुनाव हुए सम्पन्न

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) न्यू हिमालया स्कूल शनिवार 15/07/23 को छात्र परिषद चुनाव सम्पन्न हुवे जिसमे छात्र और छात्राओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों में आत्मीय उत्साह दिखाई दिया।जिसमे हेड बॉय, हेड गर्ल, जनरल कैप्टन, कला सचिव, पत्रिका संपादक और ए आई, आई टी सयोजक के पद के लिए छात्रों के चुनाव स्कूल परिसर में आयोजित किए गए ।

कक्षा पहली से दसवीं तक के छात्रो ने एक के बाद एक अपना वोट डाला। वोट डालने पर उनकी अंगुली पर पहचान बनाई गई। चुनाव पूरी गोपनीयता के साथ संपन्न हुए। चुनाव के माध्यम से बच्चो ने सीखा की किस तरह हमारे देश में चुनाव सम्पन्न होते हैं।लोकतंत्र क्या है |और हमारा देश आज दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र क्यू कहा जाता है। एवं इस लोकतंत्र को चलाने हेतु शासन प्रशासन किस प्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाता है।

न्यू हिमालया एकेडमी प्रबंधन और अभिभावकों ने स्कूल काउंसिल चुनाव के आयोजन में उनके समर्पण और प्रयासों के लिए सोशल साइंस क्लब और स्कूल स्टाफ एसोसिएशन के प्रति आभार और सराहना व्यक्त की।

Trending