आगर / मालवा – जिलाधीश श्री राघवेंद्र सिंह एवं विधायक राणा विक्रम सिंह के द्धारा सुसनेर विधानसभा के ग्राम पचलाना में 2 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन कर विकास पर्व का शुभारंभ किया गया ।
आगर / मालवा – विकास पर्व की शुरुआत सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पचलाना में क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में एवं नवागत कलेक्टर राघवेंद्रसिंह की अध्यक्षता में लगभग 2 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नवीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र भवन के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन कर की गई। कार्यक्रम में इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष चिंतामण राठौर भी उपस्थित थे , कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नलखेड़ा विजय सोनी, श्री पीरूलाल कलसिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि नलखेड़ा श्री मुकेश चौहान, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नलखेड़ा श्री ईश्वर यादव, श्री पवन वेदिया थे। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक राणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा शुरू से यही प्रयास था कि सुसनेर विधानसभा की जन आकांक्षाओं पर मैं खरा उतरु और लोगो ने जिस अपेक्षा एवं विश्वास से मुझे चुना उनकी अपेक्षाओं को पूरा कर सकूं और में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने सुसनेर विधानसभा के विकास के लिए मुझे खुले मन से सहयोग देकर विकासकार्यो को स्वीकृत कर भरपूर राशि प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री श्री चौहान के सहयोग से ही विकास यात्रा के समय भी करोड़ो के निर्माणकार्यो का शुभारम्भ एवं भूमिपूजन किया वही आगे भी सिलसिला रुकने वाला नही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने कहा कि मुझे आगर जिले के लोगो की सेवा करने का जो अवसर मिला है उसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सरकार की हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ हर जरूरतमन्द को समय पर मिल सके मेरा यही प्रयास रहेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधिगण तथा कार्यकर्ताओ सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे ।