RATLAM

मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी… रतलाम

Published

on

मेरा भोला है भंडारी, करे नंदी की सवारी…

रतलाम | मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार, नजर तोहे लग जाएगी… शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ… मेरा भोला है भंडारी, करें नंदी की सवारी… जैसे सुमधुर भक्ति गीतों का नागर ब्राह्मण समाज ने देर रात तक आनंद लिया। मौका था नागरवास स्थित नागर ब्राह्मण धर्मशाला में हुई भजन संध्या का, जहां पं. अनिरुद्ध मुरारी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन की शुरुआत भगवान हाटकेश के जयकारों के साथ हुई। समाज के अध्यक्ष पं. जितेंद्र रावल सहित समाजजनों ने अनिरुद्ध मुरारी का सम्मान किया।कार्यक्रम के अंत में पं. विकास नागर और पं. गोपाल मेहता के सान्निध्य में भगवान हाटकेश्वर की महाआरती की गई। भजन संध्या से पहले अभिषेक भी हुआ। आयोजक उमेश नागर नागदा वाले रहे। इस दौरान दिलीप मेहता, प्रदीप रावल, नवनीत मेहता, सुशील नागर, संजय दवे, हेमंत भट्‌ट, सत्येंद्र मेहता, हरीश मेहता, बबलू व्यास, प्रकाश व्यास, आशीष रावल, निर्मल नागर, गोपाल नागर, डॉ. शैलेंद्र मेहता, रूक्मिणी मेहता, निर्मला मेहता, अमिता मेहता, अलका मेहता, रानी दवे, शर्मिला भट्ट सहित अन्य मौजूद थे।(दैनिक भास्कर से सादर साभार)

 

Trending