केशव इंटरनेशनल स्कूल परिवार द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों के आतिथ्य में परिसर में एक साथ 457 विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण के दौरान, विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय के प्राकृतिक और खाली स्थानों में वृक्षों को लगाने का कार्य संपादित किया है। इसके लिए, वे वृक्षारोपण स्थलों पर इकट्ठा हुए, और अपने द्वारा संगठित और लाये गए पौधों को गहराई और सही तरीके से उगाने के लिए जमीन तैयार कर उन्हें रोपा गया।
इस अवसर पर पद्मश्री श्री रमेश जी परमार, कृषि वैज्ञानिक श्री वी. के. सिंह, सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष श्री नीरज जी राठौर, गायत्री परिवार से श्री विनोद जी जायसवाल, श्री राजेश जी शाह, श्री देवल जी, श्री अंतिम से मालवीय व अन्य सामाजिक व्यक्ति उपस्थित हुए व कार्यक्रम में बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए वृक्षारोपण में सहभागी बने।
संस्था के संचालक श्री ओम शर्मा, श्री मयंक रुनवाल व श्री अथर्व शर्मा ने ग्रामीण बच्चो के साथ वृक्षारोपण किया।
सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष श्री नीरज राठौर ने अपने संबोधन में कहा इस तरह के स्वयंसेवी कार्यक्रम विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझने और अपने पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने में मदद करते है।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण के दौरान निकले प्लास्टिक व अन्य कचरे को एकत्रित कर कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता का संदेश भी प्रेषित किया।