झाबुआ

दिल्ली व झाबुआ के युवाओं ने मिलकर कराया शे’री नशिस्त “पहल” का आयोजन।

Published

on



दिल्ली व झाबुआ शहर युवा साहित्यकार व कलाकारों ने साहित्य को पुनर्जीवित करने के लिए मिलकर पहली बार झाबुआ शहर में शेरी नशिस्त “पहल” का सफल आयोजन किया जिसमें शहर के मशहूर कवि व शायर सम्मिलित हुए।
कवि:- PD रायपुरिया जी, वीरेंद्र मोदी जी, भेरूसिंह जी चौहान (तरंग) , निसार पठान रंभापुरी, डॉ. रामशंकर चंचल जी, फूल पगारिया जी, लता जीआदि व शायर;- डॉ वाहिद फ़राज़ साहब, इरफान अलीराजपुरी साहब, सरफ़राज़ भारतीय साहब, अफ़रोज़ मकरानी साहब और आसिफ खान (खान साब) सभी शायर और कवियों के साथ साथ एक नई युवा आवाज़ मोहतरमा गरिमा सोनी जी, ने और हर एक कलाकार ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतिया पेश की।


और कार्यक्रम के अंत मे नटराज टीम के सदस्यों ने
एक संगीतमय नुसरत साहब के कलाम, (काली काली ज़ुल्फो के फंदे ना डालो) की प्रस्तुति दे कर महफ़िल में और चार चांद लगा दिए

कार्यक्रम का स्वागत संचालन विश्वास शाह के द्वारा किया गया तथा निज़ामत आसिफ खान के द्वारा की गई।
आयोजन को सफल बनाने के लिये विशेष रूप से सहयोग दिल्ली के युवा जय तिवारी व साबिर हुसैन तथा झाबुआ के नटराज प्रोडक्शन के युवा आसिफ खान, मिहिर शाह,विश्वास शाह,पुनीत जोशी,यश डांगी,रितिक बुंदेला,अनुज पवार तथा लोकरंग के संचालक आशीष पांडे द्वारा किया गया।

Trending