रोटरी क्लब अपना मेघनगर के नव निर्वाचित अध्यक्ष सचिव एवं उपाध्यक्ष के नेतृत्व एवं सुरज रोकड़े पुर्व एसडीएम,पुजा पाठक विश्वाव सभा इन्दौर की प्रमुख एवं रुक्मणी जी झाबुआ के आतिथ्य मे में बनास नदी स्थित भोलेनाथ के मंदिर प्रांगण में 5 पीपल के पौधे लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया भरम के अवसर पर पधारे अतिथि उद्बोधन श्रीमती सूरज मैडम ने रोटरी क्लब अपना मेघनगर की प्रशंसा करते हुए बताया कि रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो मानव सेवा करते हैं परंतु रोटरी क्लब अपना मेघनगर का नाम व सेवाओं पूरे जिला ही नहीं अपितु प्रदेश में सुनने को मिलता है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या अन्य सेवाओं के क्षेत्र में हो सभी क्षेत्र में हमेशा बढ़-चढ़कर ही काम करते हैं और इस वर्ष की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा ओर सचिव माया शर्मा तथा उपाध्यक्ष कुसुम सोलंकी तीनों महिलाएं ओर इन महिलाओं के साथ पुरुष रोटेरियन का सहयोग जरुर एक इतिहास रचेंगे तो आप सभी रोटेरियन साथियों को इन सेवाओं के लिए नमन है आगे भी इसी तरह से सेवाएं करते रहें और हमारे नगर का व जिले का नाम रोशन करें हम भी आप लोगो साथ है पूजा पाठक जी ने अपने उद्बोधन में कहां की वैसे हर किसी को अपने आंगन में या जहां भी जगह मिले एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए परंतु यदि आप पूजा नहीं लगा सकते हैं तो दूसरे किसी ने भी यदि पौधा लगाया है तो उसके अंदर रोज एक लोटा पानी डालकर उस पौधे को बढ़ा करें वह भी एक बहुत बड़ा कार्य होता है और सभी को इस अपना तो भाव से उस पौधे की सेवा करनी चाहिए यह भी एक बहुत बड़ा धर्म का काम है इस अवसर पर उपस्थित हमारे रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल नायक एवं महेंद्र सोलंकी जी ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा पूर्व में लगाए गए पौधे जो किसी कारण से चल नहीं पाए थे उन पौधों के स्थान पर नवीन पौधे लगाए जाएंगे साथी नगर के मुक्तिधाम एवं सरस्वती शिशु मंदिर व शासकीय स्कूलों में पौधे लगाए जाएंगे रोटरी क्लब अपना के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर किशोर नायक ने बताया कि हमारे द्वारा इस वर्ष नीम पीपल बाढ़ जामुन टिमरू करंज आदि के फलदार एवं शानदार 500 पौधे लगाने का लक्ष्य है सभी नगरवासी निवेदन है आओ हम सब मिलकर नगर ग्रीन मेघनगर क्लीन मेघनगर बनाए इस अवसर पर नगर की महिलाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भरत मिस्त्री ने किया आभार कुसुम सोलंकी ने किया