आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने समय – सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश खुले कुएं – बावडियों पर सुरक्षा करवाएं , सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का शत् – प्रतिशत निराकरण करें ।
आगर / मालवा – सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण को प्राथमिकता देकर, शिकायतों के निराकरण की स्थिति में सुधार लाएं, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक लेकर सभी जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि आमजन से जुड़ी हुई समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाएं, जो भी कार्यवाही होना है वह त्वरित करते हुए निराकरण करें। सभी अधिकारी अपने विभागों की दर्ज शिकायतों का शत्-प्रतिशत निराकरण करना सुनिश्चित करें, जो शिकायत निराकरण नहीं हो सकती है, उन्हें फोर्स क्लोज करवाएं। शिकायतें किसी भी स्थिति में नहीं बढ़े, इसका विशेष ध्यान रखें , कलेक्टर ने समय-सीमा के लम्बित पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन स्तर से प्राप्त होने वाले पत्रों में जवाब समय पर भेजते हुए उत्तरा पोर्टल पर दर्ज करें, पत्रों का जवाब लम्बित नहीं रखें। कलेक्टर ने सभी सीएमओ एवं सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि बारिश के समय किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरीक्षण कर बिना मुंडेर के कुएं-बावडियों पर सुरक्षा करवाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बच्चों का स्कूल में प्रवेश करवाएं, जिन बच्चों के आधार कार्ड, समग्र आईडी नहीं है, उनके बनवाकर प्रवेश दिलवाएं, खाद्य आपूर्ति अधिकारी को अन्नोत्सव का प्रतिमाह सभी उचित मूल्य राशन दुकानों पर आयोजन करवाकर राशन वितरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास पर्व के दौरान निर्माण कार्यां के भूमिपूजन एवं लोकार्पण की जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए , कलेक्टर ने सभी सीएमओं को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजनान्तर्गत वेण्डरों को 20 हजार एवं 50 हजार रुपए की कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाई जाए, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में डीबीटी से शेष महिलाओं की डीबीटी करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदारों को सीमांकन से संबंधी शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में लाडली लक्ष्मी योजना, संबंल अनुग्रह सहायता, मातृत्व वंदना योजना आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए , बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एसडीएम आगर श्री सत्यैन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे ।