झाबुआ

जैन सोशल ग्रुप द्वारा तपाराधको का बहुमान किया गया

Published

on

16 उपवास की तपस्वी कु अवधि राकेश श्रीमार

थांदला (वत्सल आचार्य)आचार्य श्री उमेशमुनिजी के शिष्य प्रवर्तक जिनेंद्रमुनिजी की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री निखिलशीलाजी , दिव्यशीलाजी ,प्रियशीलाजी , दीप्तिजी ठाणा 4 के सानिध्य में वर्षावास के दौरान त्याग-तपस्यायो का दौर निरंतर जारी है यहां पर जैन सोशल ग्रुप के सक्रिय सदस्य राकेश श्रीमाल की 15 वर्षीय पुत्री अवधि श्रीमाल ने 16 उपवास की कठोर तपस्या पूर्ण की साथ ही परिवार के सूरजमल श्रीमाल व बाबूलाल श्रीमाल ने 10-10 उपवास की तपस्या पूर्ण की । मंगलवार को महावीर भवन पर आयोजित पारणा कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्यगण द्वारा तीनों तपस्वी का शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर बहूमान किया गया । ग्रुप द्वारा तपस्वीओ के तप की खूब खूब अनुमोदना की गई। इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष इंदु कुवाड़ , पूर्व अध्यक्ष हेमंत श्रीश्रीमाल, हितेश शाहजी,ललित कांकरिया महावीर गादिया, सचिव अभिषेक मेहता,उपाध्यक्ष सोनिया शाहजी,सहसचिव अनिरुद्ध गादिया, स्तुति शाहजी,गेम्स कॉर्डिनेटर सुरभि श्रीमाल,आयुषी श्रीमाल,कमलेश कुवाड,पूर्व सचिव अमित शाहजी,नितेश शाहजी,अल्केश लोढ़ा, अनुदीप छाजेड़,अंजल शाहजी, मिलन कांकरिया, कपिल शाहजी,अंकित भंसाली ,टिंकल श्रीमाल,हर्षित मिंडा,स्मिता गादिया,शैली गादिया,चित्रा छाजेड़ आदि सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। वही ग्रुप के सक्रिय सदस्य गौरव सुजानमल शाहजी द्वारा भी विगत दिनों 8 उपवास की तपस्या की गई थी ,उनका भी ग्रुप के पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा उनके आवास पर पहुचकर उनका बहुमान किया गया था।

Trending