झाबुआ

आदर्श महाविद्यालय मंे 7 विषयों मे स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ

Published

on

आदर्श महाविद्यालय मंे 7 विषयों मे स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ

देवी अहिल्या विश्व विद्यालय, इन्दौर कार्य परिषद के सदस्य, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के मध्य क्षेत्र सह संयोजक तथा क्षेत्र के प्रखर शिक्षाविद ओम शर्मा के व्यक्तिगत प्रयासो से शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ में हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र तथा समाज शास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाए प्रारंभ करने के आदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए है। कक्षाएं प्रारंभ करने के साथ ही प्रत्येक विषय के लिए सहायक प्राध्यापक के 7 नवीन पद सहित कुल 9 पद भी सृजित किए गए है। श्री शर्मा ने बताया कि विगत काफी समय से इसके लिए प्रयासरत थे तथा इसके लिए उन्होने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की उज्जैन में आयोजित कार्यशाला में माननीय उच्च शिक्षा मंत्री मोहन जी यादव तथा आयुक्त उच्च शिक्षा से व्यक्तिगत चर्चा की थी जिस पर उन्होने आश्वस्त किया था कि जिले के छात्रों को होने वाली परेशानी को ध्यान मे रखते हुए ये कक्षाएं शीघ्र ही प्रारंभ की जावेगी। उन्होने आगे बताया कि शहिद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पूर्ण जिले के छात्रों का दबाव होने से अध्यापन में परेशानिया आ रही थी। आदर्श महाविद्यालय में पर्याप्त कक्ष होने के साथ ही प्राध्यापको के नवीन पद सृजित होने से शहिद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के दबाव भी कम होगा जिससे दोनों ही महाविद्यालयों में सुचारु अध्ययन हो पाएगा।
आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेश जैन, शहिद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य जे0सी0 सिन्हा, शहिद चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री खेमसिंह जमरा, कन्या महाविद्यालय जनभागिदारी समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिवेदी, भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शांतिलाल बिलवाल ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिये माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, उच्च शिक्षा मंत्री माननीय मोहन जी यादव, ओम शर्मा का आभार ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

Trending