अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं जिला पंचायत सीईओ से लखनऊ आम महोत्सव में सम्मानित कृषकों ने मुलाकात की ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

उन्नत कृषकों ने कलेक्टर डाॅ. अरविंद बेडेकर को आम महोत्सव में प्राप्त पुरस्कारों की जानकारी दी ।


अलीराजपुर – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय आम महोत्सव में अलीराजपुर जिले के आम की विशेष धूम रही। लखनऊ आम महोत्सव में अलीराजपुर जिले के प्रगतिशील कृषक ग्राम कंदा जोबट से श्री प्रदीप सिंह राठौर एवं ग्राम छोटा उंडवा अलीराजपर के कृषक श्री युवराज सिंह राठौर को आम की विभिन्न प्रजातियों के प्रदर्शन पर 7 पुरस्कार मिले। श्री युवराज सिंह को केसर एवं रोमानी प्रजाति के लिए प्रथम चंदू प्रजाति के लिए द्वितीय हाथीजूल के लिए तृतीय पुरस्कार दिया गया। श्री प्रदीप सिंह राठौड़ को हिंदू प्रजाति के लिए प्रथम हाथीजूल एवं रोमानी के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदाय किया गया। उक्त दोनों प्रगतिशील कृषकों ने आज कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से मुलाकात करते हुए उन्हें आम महोत्सव में मिले सम्मान की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विशेषज्ञ डा. आर के यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे , कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने उक्त दोनों किसानों को बधाइयां दी ।

Trending