DHAR

आगामी माह मे आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही बालिकाओं को की गई शैक्षणिक सामग्री संबंधी किट प्रदाय

Published

on


धार 18 जुलाई 2023/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आगामी माह मे आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही बालिकाओं को आज शैक्षणिक सामग्री संबंधी किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बालिकाओं से चर्चा कर उन्हें आगे बड़ने एवं पढ़ने के लिए प्रेरित किया एवं बालिकाओ से उन्हे पढ़ाई में आने वाली समस्या एवं उनके सुझाव पर चर्चा कर उन्हे समझाया कि जीवन मे बड़े लक्ष्य निर्धारित करे ताकि बड़ी सफलता प्राप्त कर जीवन मे आगे बढ़कर अच्छे प्रशासनिक पदो पर नियुक्त हो सके।
उल्लेखनीय है की बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनांतर्गत जिले मे बेटियों को आगे बड़ाने व उन्हें शिक्षा मे सहायता करने के लिए जिला प्रशासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सशक्तवाहिनी निःशुल्क कक्षाएं प्रारंभ की गयी है। जिसमें व्यावसायिक परीक्षा मंडल भोपाल द्वारा आगामी माह मे आयोजित पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही बालिकाओं के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग धार की ओर से निःशुल्क कक्षाएं दिनांक 8 जुलाई से समय प्रातः 8 से 10 बजे तक, स्थान- किशोर न्याय बोर्ड, एंजेल बैकरी के उपर, इंदौर रोड़ धार मे प्रारंभ की गई है। उक्त कक्षाओं मे सम्मिलित होने वाली बालिकाओं के लिए किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन एवं सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती भारती डांगी उपस्थित रहे।

Trending