DHAR

आयुक्त वाणिज्यकर लोकेश कुमार जाटव ने नालछा के सीएम राइस विद्यालय में कक्षा लेकर विद्यार्थियों के साथ साझा किए अपने अनुभव

Published

on


धार 18 जुलाई 2023/ स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत आज आयुक्त वाणिज्यकर लोकेश कुमार जाटव ने नालछा के सीएम राइस विद्यालय में कक्षा ली और विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए। श्री जाटव ने विद्यालय के छात्र छात्राओं से उनकी भविष्य की अभिरुचि के बारे में पूछा जिसके जवाब में विद्यार्थियों द्वारा अपने भविष्य के कैरियर के रूप में डॉक्टर, इंजीनियर के साथ-साथ कमर्शियल पायलट तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बारे में बताया ।विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए श्री जाटव ने कहा कि जितना बड़ा लक्ष्य होगा हमें उतनी ही ज्यादा मेहनत करना होगी, साथ ही सोशल मीडिया के इस दौर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का सदुपयोग करने की सीख विद्यार्थियों को दी गई। इसके पूर्व श्री जाटव का स्वागत विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर किया। विद्यार्थियों से संवाद के उपरांत आयुक्त ने विद्यार्थियों को कॉपी एवं पेन वितरित किए तथा उन्हें निकट भविष्य में विद्यालय को आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराने का वादा किया। इसके उपरांत शिक्षकों के साथ बैठक में श्री जाटव द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण, गणवेश वितरण आदि की जानकारी ली। श्री जाटव ने कन्या छात्रावास का निरीक्षण भी किया तथा वहां पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर डीपीसी दुलीचंद सेते, एपीसी प्रवीण शर्मा, बीईओ श्री चौरसिया उपस्थित रहे।

Trending