विधायक चेतन्य काश्यप ने किया प्रगतिशील किसान गिरधारीलाल का सम्मान
रतलाम। ड्रोन तकनीक का उपयोग कर खेती को लाभ का धंधा बनाने वाले जिले के प्रगतिशील किसान गिरधारी लाल का विधायक चेतन्य काश्यप ने स्वागत किया। रिंगनोद क्षेत्र के गिरधारी लाल ने विधायक कार्यालय पहुंचकर श्री काश्यप को कृषि ड्रोन तकनीक का डेमो दिखाकर उसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
किसान ने श्री काश्यप को बताया कि प्रदेश में कृषि ड्रोन की तकनीक वर्तमान में सिर्फ उन्हीं के पास है। उनके द्वारा इसे खरीदने के बाद चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर भोपाल से लाइसेंस लिया गया है। इसके माध्यम से अब उन्हें खेत में फसल पर दवा छिड़काव में मदद मिलेगी। श्री काश्यप ने कहा कि ड्रोन तकनीक देश में खेती को लाभकारी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बहुत बड़ी पहल है। उनके नेतृत्व में देश बदल रहा है, यहां की खेती और किसान बदल रहे है। सरकार ने इसके लिए किसानों को प्रेरित किया है। ड्रोन तकनीक फसल में दवा छिड़काव करने की आधुनिक तकनीक है। रतलाम क्षेत्र में संभवतः यह पहला ड्रोन है। इसके माध्यम से किसानों की आमदनी बढे़गी। इस दौरान रिंगनोद के कमलेश जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।