अगस्त में आयोजित होगा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह:चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत, 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित रतलाम
अगस्त में आयोजित होगा छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह:चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को किया जाएगा पुरस्कृत, 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
रतलाम……रतलाम में चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह इस वर्ष भी अगस्त माह में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। सभी मेधावी छात्रों को शील्ड और रिस्ट वॉच दी जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से आयोजित किया जा रहा है इस प्रतिभा सम्मान समारोह में अब तक हजारों छात्र-छात्राएं सम्मानित हो चुके हैं।
प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए विधायक कार्यालय पर सम्मान समारोह समिति की बैठक हुई जिसमें विधायक चेतन्य काश्यप की मौजूदगी में समिति ने अगस्त माह में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में इस वर्ष भी सैकड़ों दसवीं और बारहवीं उत्तीर्ण प्रतिभाशाली छात्रों को यह सम्मान मिलने जा रहा है। सम्मान पाने वाले सभी मेधावी छात्रों को शील्ड एवं रिस्ट वॉच अभिभावकों की उपस्थिति में प्रदान की जाएगी।( दैनिक भास्कर से सादर साभार)