अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ . अभय अरविंद बेडेकर ने मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान युवाओं को प्रोत्साहित किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

यह मंजिल नहीं एक पडाव है, इसलिए खुब मन लगाकर मेहनत करें जीवन में सफलता प्राप्त करें – कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर

कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने संबोधित किया ।
कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर का तुलसी पौधा भेंट कर स्वागत किया गया ।

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर ने मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप फॉर प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों के इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान युवाओं को प्रोत्साहित करते युवाओं का आह्वान करते हुए कहा यह मंजिल नहीं एक पडाव है, इसलिए खुब मन लगाकर मेहनत करें जीवन में सफलता प्राप्त करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि पूरे मनोयोग से प्रयास करें तथा मैदानी स्तर पर मन लगाकर कडी मेहनत करें। सफलता अवश्य मिलेगी। इस अवसर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने तुलसी का पौधा भेंट कर कलेक्टर डाॅ. बेडेकर का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योजना जिला फेलों श्री दीपेश दीक्षित, श्री आकाश दुबे, तहसीलदार सोंडवा श्री हर्षद बहरानी, उत्कृष्ट उमा विद्यालय के शिक्षक श्री नरोत्तम मेहता सहित बडी संख्या में जन सेवा मित्र एवं चयन प्रक्रिया हेतु उपस्थित युवा उपस्थित थे। अंत में आभार श्री दीक्षित ने माना ।

Trending