आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की वन – टू – वन समीक्षा की , शिकायतकर्ता से बात कर शिकायतों का तुरतं निराकरण करे ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय सुसनेर में राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम हेल्पलाईन की लम्बित शिकायतों एवं जनसुनवाई के प्रकरणों की वन-टू-वन समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लम्बित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों एवं जनसुनवाई के आवेदनों का पहली प्राथमिकता में निराकरण करें, शिकायतकर्ता से बात कर उनकी शिकायतों का निराकरण किया जाए। जिन शिकायतों एवं आवेदनों का निराकरण नहीं हो सकता है, उनमें संबंधित आवेदकों को दूरभाष पर स्पष्ट रूप से बता दिया जाए, ताकि वे परेशान न हो तथा निराकरण होने वाले आवेदनों में बिना देरी के कार्यवाही करते हुए निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने विभागवार लम्बित शिकायतों की जानकारी लेते हुए लम्बित होने का कारण पुछा तथा शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक पश्चात् एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण भी किया ,
इस अवसर पर एसडीएम सुसनेर किरण बरवडे, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।

Trending