अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने डीएलसीसी बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने डीएलसीसी बैठक में दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।


अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश  दिए। बैठक में उन्होंने निर्देश   दिए कि 25 जुलाई से 21 से 23 आयु वर्ष की महिलाओं के लाडली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, उक्त आवेदनों का डीबीडी कार्य समय सीमा में किया जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गत वर्ष के लक्ष्यों और प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आजीविका मिशन के तहत गठित समूहों की बैंक क्रेडिट लिंकेज कार्य के लंबित प्रकरणों का निराकरण के निर्देश  दिए। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना एवं टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का निराकरण के निर्देश  दिए। उन्होंने सिलाई कार्य के लिए अधिक से अधिक प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएमएफएमई की समीक्षा की। उन्होंने पीएमएफएमई के तहत 200 प्रकरण 15 अगस्त तक बैंकों में प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा भी की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने निर्देष दिए कि लाडली बहना योजना के तहत डीबीटी कार्य के लिए बैंक बीसी को उनके निर्धारित कार्य क्षेत्र में भेजा जाए, जिससे कार्य सुविधा हो। बैठक में उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता आदि विभाग के प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश   दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, एलडीएम सहित विभिन्न बैंकों के बैंक प्रबंधक गण, विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे ।

Trending