RATLAM

जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा सह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन

Published

on

जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा सह बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन
रतलाम19 जुलाई 2023/ महिला एवं बाल विका विभाग द्वारा सांसद प्रतिनिधि श्रीमती भारती पाटीदार तथा निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा सह बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अन्तर्गत 19 जुलाई को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिले अन्तगर्त 10 परियोजनाओं में चयनित प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्वस्थ बालक बालिकाओं को जिला स्तर पर निर्धरित मानकों अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरूस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में शासन निर्देश अनुसार झाबुआ की आदिवासी कला को प्रोत्साहन देने हेतु झाबुआ की गुडिया, स्थानीय लघु व्यवसायी को प्रोत्साहित करने के लिए मिटटी के सुन्दर गुल्लक, हाथ से बांस द्वारा निमित टोकरी पोषण टोकरी के रूप में पुरूस्का दिए गए। पोषण अभियान अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रत्येक परियोजना से दो-दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और दो-दो सहायिकाओ का चयन शासन निर्देश अनुसार परियोजना अधिकारी द्वारा चयनितों का समारोह में प्रमाणपत्र प्रदाय किया जाकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने हर्षोल्लास में कुमारी संगीता राष्ट्रीय गीतों से अतिथियों का मन मोह लिया। अतिथियों ने खुश होकर कार्यकर्ता को पुरूस्कृत किया।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, विनीता लोढा, अंकिता पण्ड्या उपस्थित रहे। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा अतिथि का स्वागत झाबुआ की आदिवासी कला से निर्मित महिला पुरूष की जोड़ी स्मृति चिन्ह दिया जाकर किया। विभागीय पर्यवेक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । वनस्टाप प्रशासक श्रीमती शकुन्तला मिश्रा द्वारा विस्तृत रूप से महिलाओं अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
उपस्थित अतिथियों द्वारा महिला बाल विकास के कार्ययक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी रतलाम ग्रामीण श्रीमती प्रियंका बैरागी द्वारा और आभार पर्यवेक्षक श्रीमती दीपा चैधरी द्वारा माना गया। जिले के पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम में बढ-चढकर भागीदारी ली गई।

Trending