RATLAM

जैन संत की हत्या के विरोध में प्रदर्शन: कर्नाटक में जैन संत की हत्या से आक्रोशित जैन समाज, सकल जैन समाज ने जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन कर्नाटक में जैन संत की हत्या से आक्रोशित जैन समाज, सकल जैन समाज ने जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन|रतलाम,

Published

on

जैन संत की हत्या के विरोध में प्रदर्शन: कर्नाटक में जैन संत की हत्या से आक्रोशित जैन समाज, सकल जैन समाज ने जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन कर्नाटक में जैन संत की हत्या से आक्रोशित जैन समाज, सकल जैन समाज ने जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन|

रतलाम,     कर्नाटक में जैन संत की नृशंस हत्या का विरोध आज रतलाम में भी नजर आया । रतलाम में आज सकल जैन समाज ने आक्रोश मार्च निकालकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है । इस आक्रोश मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं, युवाओ और वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया।

दरअसल कुछ दिन पहले कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य काम कुमार नंदी जी म.सा. की उनके आश्रम में कुछ दरिंदों ने करंट लगाकर उनकी हत्या कर दी और बाद में शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे आसपास के क्षेत्रों में फेंक दिया।

इस जघन्य हत्याकांड को लेकर संपूर्ण विश्व का जैन समाज स्तब्ध और आक्रोशित है। पूरे विश्व को अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाने वाले जैन मुनि की ऐसी नृशंस हत्या को जैन समाज ने देश के इतिहास पर धब्बा बताया है। समाजजनो ने इस घटना की सीबीआई जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कि है।( दैनिक भास्कर से सादर साभार)

Trending