इंदौर (जनसमाचार डेस्क से मनोज अरोरा वत्सल आचार्य ) मध्यप्रदेश का जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के बजाय भोपाल में खुलेगा। राजधानी होने के नाते भोपाल में ट्रिब्यूनल की बेंच स्थापित करने को मंजूरी दी गई है। एक अगस्त को इसका नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है। इससे इंदौर के टैक्स प्रोफेशनल्स और कारोबारी जगत में असंतोष है।
निर्णय बदलने के लिए अभियान चलाने की तैयारी हो चुकी है। जीएसटी एक्ट में कर विवादों के निराकरण के लिए अपीलेट ट्रिब्यूनल की व्यवस्था है, लेकिन अब तक देश में ट्रिब्यूनल नहीं हैं। माना जा रहा था कि आर्थिक राजधानी होने से ट्रिब्यूनल इंदौर में गठित होगा। अब दिल्ली से जीएसटी काउंसिल ने भोपाल में ट्रिब्यूनल की स्थापना का निर्णय लिया है।