RATLAM

सरकार से रुपए लाने में नेताओं के जूते तक घिस जाते हैं : फिरोजिया

Published

on

सरकार से रुपए लाने में नेताओं के जूते तक घिस जाते हैं : फिरोजिया

आलोट~~कायाकल्प के तहत 1 करोड़ 7 लाख रुपए से कृषि मंडी के पीछे बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का बुधवार को सांसद अनिल फिरोजिया ने भूमिपूजन किया। केंद्र से लेकर राज्य में भाजपा की सरकार है। भूमिपूजन के दौरान सांसद फिरोजिया ने मंच से कहा विकास कार्यों के लिए शासन से रुपए लाने में मेहनत लगती है। सरकार ऐसे ही नहीं देती, कई बार तो नेताओं के जूते तक घिस जाते हैं। सांसद की ये बात चर्चा का विषय बनी। इस बारे में जब सांसद से पूछा तो उन्होंने कहा कि जूते घिस जाना मुहावरा है। नेताओं को मशक्कत करना पड़ती है।

कायाकल्प योजना के तहत मंडी के पीछे नई सड़क बनना है। इसका भूमिपूजन कार्यक्रम सांसद फिरोजिया के आतिथ्य में हुआ। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बंटी जैन ने कहा चुनाव से पहले सड़क की हालत खराब थी, अब रोड बनने से लोगों को सहूलियत होगी। बता दें कि कायाकल्प में इस सड़क को बनाए जाने को लेकर विवाद हुए। निर्दलीय पार्षद पवन शर्मा व नगर परिषद उपाध्यक्ष का कहना था कि कायाकल्प की राशि का उपयोग नगर के अन्य वार्डों की मरम्मत के लिए होना चाहिए, लेकिन यहां एक ही रोड पर पूरी राशि खर्च की जा रही है। शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर जांच भी हुई। एसडीएम मनीषा वास्कले ने जांच रिपोर्ट भी कलेक्टर को भेजी। कलेक्टर ने प्रतिवेदन लगाकर सड़क निरस्ती के लिए शासन को पत्र भेजा। इधर हाल ही में नगरीय प्रशासन विभाग की प्रमुख अभियंता हंसकुमार जैन ने इस सड़क को कायाकल्प योजना के तहत आने वाली सड़क माना है।( दैनिक भास्कर से सादर साभार)

Trending