अलीराजपुर – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने निर्देश दिए कि उक्त अभियान के तहत शत प्रतिशत सर्वे और टीकाकरण कार्य समय बद्ध तरीके से किया जाए। मैदानी स्तर के अमले को टीकाकरण के महत्व की जानकारी दी जाए जिससे वे आमजन तक उक्त टीकाकरण के महत्व को बता सके और जिले में टीकाकरण कार्य शत सुनिष्चित हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, टीकाकरण से शेष रहे बच्चों का शत प्रतिशत सर्वे कार्य किया जाकर टीकाकरण तिथियों में उक्त सभी का अनिवार्य रूप से टीकाकरण सुनिष्चित किया जाए। टीकाकरण के महत्व की जानकारी का मैदानी स्तर पर अधिक से अधिक प्रसार किया जाए। बच्चों के अभिभावक एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की जानकारी और महत्व बताया जाए। टीकाकरण अभियान के बेहतर प्लानिंग एवं कार्य क्रियान्वयन सुनिष्चित किया जाए। बैठक में डीपीएम डाॅ. प्रीति राठौर, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. फंूकवाल, डीपीओ आईसीडीएस, बीएमओ, सीडीपीओ, बीएम, बीपीएम आदि उपस्थित थे ।