झाबुआ

एमपी में भारी बारिश, इंदौर के स्कुलो में आज अवकाश, भोपाल में बड़े तालाब में पानी आया, बड़वानी में नर्मदा खतरे के निशान के ऊपर, सीहोर के इछावर में भारी बारिश के बाद जिले से 45 गावों का संपर्क टूटा।

Published

on

भोपाल/इंदौर (जनसमाचार डेस्क से मनोज अरोरा वत्सल आचार्य) शहर में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह तेज वर्षा का दौर जारी है। सुबह करीब पांच बजे हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुआ वर्षा का दौर तेज बौछारों में बदल गया। तेज वर्षा के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया और सड़कें नदियों में तब्दिल हो गईं। सुबह साढ़े सात बजे तक वर्षा का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी दिनभर वर्षा का दौर जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि इंदौर में गुरुवार सुबह तेज बौछारें गिरीं, जबकि दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे। इंदौर एयरपोर्ट स्थित वेदर स्टेशन पर गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक 27.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। बीते 24 घंटे में शहर में 42.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई। इंदौर शहर में अब तक 396.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हो चुकी है। उधर सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मंडला में 37, उज्जैन में 18, रायसेन में 16, जबलपुर में 7.4, भोपाल में 3.9, इंदौर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

Trending