झाबुआ

जयपुर में भूकंप के झटके, विस्फोट जैसी आवाज आई, 16 मिनट में भूकंप के 3 झटके, शुक्रवार सुबह जयपुर में डोली धरती, खाटू श्याम रहा भूकंप का केंद्र, लोगो में दहशत।

Published

on

जयपुर (जनसमाचार डेस्क से मनोज अरोरा वत्सल आचार्य) राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह महज 16 मिनट में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। झटके इतने तेज थे कि लोग सहम कर घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र प्रसिद्ध खाटू श्याम बताया जा रहा है। अब तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एक घंटे में भूकंप के तीन झटकों से लोगों में दहशत है।पहला भूकंप सुबह 4.10 बजे आया और 10 किमी की उथली गहराई पर आया। इसके बाद सुबह 4:23 पर 3.1 तीव्रता का भूकंप आया और सुबह 4:25 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया।

Trending