झाबुआ – गांव व शहर में बैंकों के बाहर निजी पार्किंग नहीं होने से बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों द्वारा वाहनों को रोड पर ही पार कर दिया जा रहा है जिससे आवागमन बाधित भी हो रहा है और दिन भर कई बार जाम भी लग रहे हैं लेकिन वही इन वाहनों की पार्किंग से कई बार वाद विवाद भी हो रहे हैं और क्षेत्र के व्यवसायिक लोग भी परेशान हो रहे हैं ।
शहर के राजगढ़ नाका क्षेत्र में 2 बैंकों का संचालन होता है जिसमें से एक बैंक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक और दूसरी ICICI बैंक । विगत दिनों ही शहर के राजवाड़ा परिसर के आवागमन मार्गों पर बैंकों की अवैध पार्किंग को लेकर रहवासियों ने आक्रोश जताया था वही शहर के राजगढ़ नाका क्षेत्र में भी अब बैंक के कर्मचारियों द्वारा और बैंक में आने वाले ग्राहकों द्वारा अपने दोपहिया ,तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को रोड पर ही पार्क किया जा रहा है तथा इस पार्किंग से दिन भर में बार-बार यातायात भी बाधित हो रहा है और जाम भी लग रहे हैं । वही निजी बैंक संचालक के कर्मचारियों द्वारा अपने वाहनों को कभी बैंक के बाहर रोड पर ,तो कभी अपने चार पहिया वाहनों को रोड के सामने की ओर पार्क कर दिनभर स्थाई रूप से इसे पार्किंग स्थल बना दिया है । इन कर्मचारियों की मनमानी का आलम यह है कि इस क्षेत्र में बैंकिंग समय में आकर कहीं भी अपने चार पहिया वाहन को पार्क कर चले जाते हैं और शाम को बैंकिंग समय खत्म होने पर अपने वाहनों को हटाते हैं । इस तरह इन कर्मचारियों की मनमानी कार्यशैली से यातायात भी बाधित हो रहा है और क्षेत्र के व्यवसायिक लोग भी परेशान हो रहे हैं । बैंकिंग समय के दौरान इस क्षेत्र में पूरे दिन भर वाहनों का जमावड़ा रहता है तथा आगे जाने पर भी व्यवसायीक क्षेत्र होने के कारण वाहन रोड पर ही नजर आते हैं । जिस पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है । क्या शासन प्रशासन इस ओर ध्यान देकर इस क्षेत्र में वाहनों की स्थाई पार्किंग की समस्या को लेकर कोई समाधान ढूंढेगा, या फिर यह क्षेत्र बैंको की पार्किंग की समस्या के कारण ,. यातायात समस्या बनी रहेगी….?