झाबुआ

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने मेघावी छात्रा का किया सम्मान और दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए

Published

on

झाबुआ – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप की मुख्य सीमेंट कंपनी है। अल्ट्राटेक भारत में ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) और व्हाइट सीमेंट की सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह चीन को छोड़कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी है.। कंपनी का व्यवसाय संचालन संयुक्त अरब अमीरात (UAE), बहरीन, श्रीलंका और भारत में फैला हुआ है।  अल्ट्राटेक के पास देश भर में एक लाख से अधिक चैनल पार्टनर्स का नेटवर्क है और पूरे भारत में इसकी 80% से अधिक मार्केट तक पहूँच (market reach) है। वही कंपनी द्बारा अपने डीलरो और रिटेलरो को भी समय-समय पर स्कीम अंतर्गत लाभांवित किया जाता है ।

इसी कड़ी में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा डीलर व रिटेलर के परिवार जन के लिए मेघावी छात्राओं के लिए अध्ययन स्कीम बनाई है । जिसके अंतर्गत कंपनी के डीलर और रिटेलर के परिवारजन के बच्चो द्बारा यदि बोर्ड परीक्षाओं में 85% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं तो कंपनी द्वारा अध्ययन स्कीम के अंतर्गत मेघावी छात्र छात्राओं को आईपैड प्रदान किया जाता है । इसी कड़ी में झाबुआ के डीलर श्री नाकोडा भैरव एंटरप्राइजेज प्रो. पीयूष गादीया की पुत्री ने कक्षा 12वीं में 94 % अंक प्राप्त किए थे और कंपनी द्वारा इस स्कीम के तहत छात्रा ऐंजल गादीया को आईपैड प्रदान कर, उसका सम्मान किया । साथ ही साथ 21 जुलाई को ऐंजल का जन्मदिन होने से अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड झाबुआ जोन के सीआरएम शुभम त्यागी व टेक्निकल इंजीनियर ऋषभ दुबे ने ऐंजल के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और I-PAD प्रदान कर छात्रा का सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की कामना भी की । ऐंजल ने कंपनी की इस स्कीम के लिए कंपनी अधिकारियों को धन्यवाद दिया । ऐंजल की मित्रों ने भी इस उपलब्धि पर और जन्मदिन होने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी । इसके अलावा विशेष रूप से भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज अरोरा ने भी बच्ची को आशीर्वाद प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Trending