आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने किया केंद्रीय विद्यालय के नवीन अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण , कार्यक्रम को किया संबोधित साथ ही किया पौधारोपण ।

Published

on

फोटो

आगर / मालवा – केंद्रीय विद्यालय आगर के नवीन अतिरिक्त कक्ष लोकार्पण कार्यक्रम शनिवार को कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार द्वारा की गई तथा विशेष अतिथि के रूप में महेश जिनवाल एवं दिनेश कुंभकार उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्कूली बच्चों के पालकों के सहयोग से निर्मित नवीन कक्ष का लोकार्पण फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत सरोफा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस दौरान स्कूली बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की भी प्रस्तुति दी गई। कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के पालकों एवं अभिभावकों की मदद से आज केंद्रीय विद्यालय को एक अतिरिक्त कक्ष की सौगात मिली है, बच्चों के पालकगण का स्कूल के विकास में योगदान देना अनुकरणीय है। यह एक प्रेरणादायी कदम है, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से कहा कि केंद्रीय विद्यालय का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहता है एवं सभी बच्चे पूर्ण मनोरुचि के साथ पढ़ाई करें क्योंकि छात्र जीवन वापस लौट कर नहीं आता है, इसलिए इसका सदुपयोग करे। पढ़ाई को बोझ नहीं समझे एवं सांस्कृतिक, खेलकूद एवं स्कूल की सभी गतिविधियों में रुचि लेकर भाग ले जिससे की सर्वागीण विकास होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि अच्छी पढ़ाई कर उज्जवल भविष्य करते हुए जिले का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधिकारी एवं केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अभिभावक रवि अग्रवाल, संजय पालीवाल, रघुनाथ सिंह, दिलीप सिंह, बालू सिंह सहित अन्य अभिभावक एवं पत्रकारगण, कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन तूफान सिंह गरबडा ने किया एवं आभार महेश जिनवाल ने माना , कलेक्टर ने किया पौधारोपण , कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने केंद्रीय विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। कलेक्टर के साथ उपस्थित अतिथियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया ।

Trending