झाबुआ

विकास पर्व के दौरान जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Published

on





      झाबुआ 23 जुलाई 2023। प्रदेश में प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रतिदिन विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण किया जा रहा है।विकास पर्व के दौरान झाबुआ जिले में 58.0626 करोड़ रुपए की लागत से कुल 99 कार्यो का लोकापर्ण एवं 7.34 करोड़ की राशि के 39 कार्यो का भूमिपूजन किया जा रहा है।
           झाबुआ जिले में विभिन्न कार्यों जिनमें सामुदायिक स्वच्छता परिसर, सामुदायिक भवन, पुलिया निर्माण, चेक डेम निर्माण, पानी की टंकी, सी.सी.रोड निर्माण, गोदाम भवन, पानी की टंकी, सामुदायिक स्वच्छता, पुलिया निर्माण, नाडेप निर्माण-2, निस्तार तालाब, स्कुल बाउण्डरी वाल, सुदूर सड़क निर्माण, होज के निर्माण, प्लांटेशन वर्क आदि का लोकापर्ण एवं भूमिपूजन किया जा रहा है।

Trending