झाबुआ

आओ पता लगाए :- स्वास्थ्य विभाग वह कौन प्रवीण दलाल है जो ड्रग लाइसेंस ,फर्जी बिलों आदि की दलाली में व्यस्त है…….?

Published

on

झाबुआ – जिले के स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी का आलम जारी है । डीपीएम साहब की कृपा पात्र से दलाल प्रवीण की सक्रियता स्वास्थ्य विभाग में बढ़ती जा रही है और दलाल प्रवीण अपना मूल्य कार्य न करते हुए विभाग में दलाली के लिए जाने जाते हैं सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में सभी तरह के प्रशिक्षण या ट्रेनिंग प्रवीण के द्वारा ही आयोजित किए जाते है । इस तरह के प्रशिक्षण में शासन के बजट अनुसार प्रवीण द्वारा बजट को पूर्ण करने का प्रयास किया जाता है इसके लिए आवश्यकता अनुसार फर्जी बिल भी उपलब्ध कराये जाते हैं और आर्थिक लाभ भी लिया जाता है ।

वही किसी भी शाखा में नकली बिलों की आवश्यकता होने पर प्रवीण दलाल द्धारा बहुत ही आसानी से उपलब्ध कराए जाते हैं और बदले में निश्चित कमीशन की मांग भी की जाती है । सूत्रों ने यह भी बताया कि किसी भी नए मेडिकल स्टोर खोलने के लिए जरूरी कागजात खानापूर्ति के बाद संपूर्ण दस्तावेज संलग्न करने के बाद दलाल प्रवीण द्वारा सर्वप्रथम आवेदकों को कागजी खानापूर्ति की बात कही जाती है तत्पश्चात आवेदकों को 1 महीने तक विभाग के चक्कर लगवाए जाते हैं और अंत में दलाल प्रवीण द्वारा आवेदकों से इस ड्रग लाइसेंस की संपूर्ण खानापूर्ति और विभागीय स्वीकृति के नाम पर राशि की मांग की जाती है सूत्रों की बात माने तो प्रवीण द्वारा इस तरह के ड्रग लाइसेंस को विभागीय स्वीकृति दिलवाने के नाम पर ₹ 50 हजार से लेकर ₹ 70 हजार तक की राशि की मांग की जाती हैं । सूत्रों की माने तो पूर्व मे इस तरह के ड्रग लाइसेंस को पास करवाने के नाम पर ₹ 50 हजार की राशि की डिमांड थी जो अब बढ़कर ₹ 70000 हो गई है और तो और इस दलाल प्रवीण द्वारा उन ड्रग लाइसेंसधारीयो को भी परेशान किया जाता है जो अपने व्यापार का पता और नाम में परिवर्तन करना चाहते हैं उन्हें भी सर्वप्रथम परेशान किया और बाद में विभागीय स्वीकृति के नाम पर इस प्रवीण दलाल द्वारा 30 से ₹ 40 हजार राशि की मांग की जाती है राशि नहीं देने पर आवेदक को परेशान किया जाता है । इस तरह दलाल प्रवीण द्वारा जिले में ड्रग लाइसेंस धारियों के आवेदन विभागीय स्वीकृति के नाम पर भारी राशि की मांग की जा रही है और कहीं ना कहीं इस तरह की कार्यप्रणाली से आम जनों में भाजपा सरकार को लेकर प्रश्न उठते हैं भाजपा सरकार में दलालो की सक्रियता आमजनों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं । प्रवीण जैसे दलाल भाजपा के इस सुशासन को कुशासन में ना बदल दे… इस और मंथन करने की आवश्यकता है । जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी दलाल प्रवीण की कार्यप्रणाली को लेकर कोई कार्रवाई करेंगे या फिर यह दलाल ड्रग लाइसेंस की स्वीकृति के नाम पर आवेदकों को लूटता रहेगा……?

Trending