झकनावादा- बसंत पंचमी महोत्सव के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर मैं सरस्वती माता की तस्वीर पर समस्त स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा माता जी एवं ज्ञान की पूजा की गई जिसके बाद स्कूल प्राचार्य श्रीमती वीणा राठौर ने समस्त स्कूली छात्र छात्राओं को बसंत पंचमी का महत्व बताया। तत्पश्चात बसंत पंचमी सेवा क्षेत्र की शिक्षा के सहयोग हेतु समर्पण उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अपने नजदीकी विद्यालय एवं नगर की दुकानों पर जाकर समर्पण उत्सव में सहभागी बनने और सेवा क्षेत्र की शिक्षा को और गति मिले इस हेतु बच्चों द्वारा एक मटकी में समर्पण राशि संग्रह की गई। जिसमें दुकानदारों ने भी सहयोग प्रदान किया। स्कूल में मां शारदा की पूजन समापन के पश्चात सभी ने एक दूसरों को बसंत पंचमी की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रसादी वितरण की। अवसर पर स्कूल संयोजक डॉ मोहन सिंह चौहान, स्कूल प्राचार्य वीणा राठौर, आचार्य अमन राठौर, ज्योति दीदी, नैना दीदी, हितेश्वरी दीदी, मधुबाला दीदी ,गायत्री ,रिंकू दीदी, अर्पिता दीदी आदि उपस्थित थे।