RATLAM

केशव विद्यापीठ में शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

Published

on

केशव विद्यापीठ में शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

केशव विद्यापीठ में आज कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद करते हुए विजय दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा शाला परिसर में भारत के नक्शे की आकृति बनाई गई। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यार्थियों द्वारा कारगिल युद्ध का जीवंत चित्रण किया गया।

संस्था के शिक्षक शुभम राव द्वारा बच्चों को कारगिल युद्ध के बारे मंे बताया गया कि यह युद्ध जम्मू कश्मीर के कारगिल जिले में मई और जुलाई 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच हुआ था तथा इस युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुए विजय प्राप्त की थी। प्रतिवर्ष 26 जुलाई को भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है तथा कारगिल युद्ध में शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान और शौर्य को याद किया जाता है। श्री राव ने बच्चों को शपथ दिलवाई कि वे प्रतिदिन देश की सेवा के लिए 5 मिनट का समय निकालेंगे।  कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका प्रिति तिवारी एवं कोरियोग्राफर मिताली भटेवरा का सराहनीय सहयोग रहा।  इस अवसर पर संस्था के संचालक अथर्व शर्मा, निधिता रूनवाल, प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर की उपस्थिति में समस्त स्टाफ एवं बच्चें उपस्थित थे।

Trending