भोपाल

EYE FLU – नेत्र संक्रमण (Conjunctivitis) की रोकथाम के लिये जन – जागरूकता हेतु निर्देश ।

Published

on

फोटो

EYE FLU – वर्तमान माह में नेत्र संक्रमण (Conjunctivitis), Eye Flu तेजी से आम जन में फैल रहा है, इसकी रोकथाम हेतु राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन द्वारा निर्देश दिये गए है| जिसमे आंखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोने, स्विमिंग पूल तालाबों के प्रयोग से बचे, यदि कोई कांटेक्स लेंस पहनता है तो उसे बंद करें और अपने नेत्र चिकित्सक की सलाह के अनुसार ही फिर इसे शुरू करें। आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का प्रयोग न करें, साफ हाथों से अपनी आंखों के आस-पास किसी भी तरह के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोयें एवं उपयोग किये गये कपड़े को गर्म पानी से धोए। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुएं घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें। यदि आँखों में लालिमा हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें, डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी ड्रॉप का उपयोग न करें ।

Trending